– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरुंदा
आज मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एमएस डाबर वनमंडलाधिकारी सीहोर के निर्देशन एवं श्रीमति सुकृति औसवाल उपवनमंडलाधिकारी बुदनी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी लाइकुई प्रकाशचंद्र उईके के द्वारा दल का गठन किया गया। दल में अशोक सोलंकी परिक्षेत्र सहायक डाबरी के हमराह, यशवंत गोयल वनरक्षक, अमर सिंह रावत वनरक्षक रायसिंग बरेला स्थाई कर्मी अर्जुन यादव वाहन चालक द्वारा भैसान से सिराली मार्ग पर गश्ती की जा रही थी।
इसी दौरान रात्रि के लगभग 4.20 AM एवं 4.45AM पर वाहन आता हुआ दिखाई दिया, ग्राम भैसान एवं सिराली के पास वन अमले के द्वारा घेराबंदी कर दो अलग-अलग स्थान से तीन मोटरसाइकिल एवं सागौन सिल्लिया 12 नग 0.777 घन मीटर जिसकी कीमत 45,000/- रूपए, मोटर साइकिल जिसकी कीमत लगभग 50,000/- रूपए बताई जा रही है, इसके पश्चात जप्त मोटरसाइकिल एवं सागौंन सिल्लिया शासकीय वाहन से वन परिक्षेत्र प्रांगण लाड़कुई लाया गया, तो वही भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत वन अपराध पंजीबद्ध किया, जाकर फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है।
