15 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि से हटाया अतिक्रमण, 14 नग सागौन की सिल्लिया जप्त…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुधवार को वन परिक्षेत्र लाड़कुई में वन भूमि पर अवैध कब्जा जमाए लोगों को हटाकर 15 हैक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। मिडिया के द्वारा लगातार किए जा रहे, समाचार प्रकाशन के बाद वन अमला हरकत में आया है। इसके पूर्व भी वन विभाग के द्वारा 6 हैक्टेयर जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई थी। इसके अतिरिक्त अवैध सागौन का परिवहन कर रही एक बोलेरो पिकअप गाड़ी को भी वन अमले ने अपनी गिरफ्त में लिया है। जिसमें अवैध रूप से भरकर ले जाई जा रही 14 नग सागौन सिल्लियो को जप्त किया है।

 रेंजर प्रकाश उईके ने बताया कि बुधवार को लाड़कुई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परिसर डोंगलापानी कक्ष क्रमांक 354 आरएफ में 6 से 7 हैक्टेयर व खजूरपानी के कक्ष क्रमांक 363 आरएफ में 7 से 8 हैक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। जहां पर पिछले कई वर्षों से वन भूमि पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी। जिसके चलते वन संपदा को तो सीधा नुकसान हुआ, साथ ही अतिक्रमण कारियों ने इसके अलावा भी कई वन भूमियों पर अपना कब्जा जमा लिया था, वन परिक्षेत्र अधिकारी के मुताबिक व भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने व अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके पूर्व भी वन विभाग के द्वारा रविवार को किशनपुर के कक्ष क्रमांक पी 4361 अतिक्रमणकारी को बेदखल कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए पौधे रोपे गए थे। इसके साथ ही नयापुर परिसर लगभग 07 हैक्टेयर वन भूमि को भी मुक्त कराया था।

सागौन की सिल्लिया परिवहन करते वाहन किया जप्त…

वन विभाग के द्वारा अवैध रूप सागौन का परिवहन करने वालों खिलाफ भी शिकंजा कसते हुए कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते एक बोलेरो वाहन को छिदगांव मौजी बजरंग कुटी नहर है पास से पकड़ा। जिसमें 14 नग सागौन की सिल्लिया जप्त की गई, जिनकी कीमत 50,000/-रुपए व वाहन क्रमांक एमपी04-जीबी-6727 कीमत 7,50,000/- रुपए को अपनी गिरफ्त में लिया। वन विभाग के द्वारा भैरूंदा निवासी दीपक पिता मोतीलाल पवांर को हिरासत में लेकर भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं मप्र वनोपज अधिनियम 1969 की धाराओं के तहत व अपराध का प्रकरण बनाकर वाहन राजसात किए जाने की कार्यवाही के लिए लिखा गया है। वही अन्य आरोपी सकाराम बारेला निवासी सिंहपुर की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!