प्रसाशन ने नही की कार्यवाही तो महिलाओं ने स्वयं घर से खोज निकली शराब और कि नष्ट…

अवैध रूप से बनाई जा रही थी शराब ओर पुलिस बेखबर…

ग्राम निमोटा का मामला महिलाओं ने बच्चों संग अवैध शराब को लेकर छेड़ी मुहिम…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/ भेरूंदा
कहते है ना गृहिणी चाहे तो क्या नही कर सकती ऐसा ही एक मामला गोपालपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम निमोटा से सामने आया, जहा ग्राम में अवैध कच्ची शराब बेचने वाले चंद मुनाफे के चक्कर मे कई महिलाएं एव बच्चे प्रताड़ना के शिकार हो रहे थे। लेकिन बावजुद इसके कोई कार्यवाही होती नही दिखी तो स्वयं महिलाओं ने कमान संभाली एव दर्जनों ने बच्चों के साथ बाहर निकलकर अवैध कच्ची शराब बेचने वालो के घर दबिश देकर कई लीटर शराब बाहर निकाल कर नष्ट की, बेचने वालो को भी सख्त हिदायत दी जिसके कुछ वीडियो भी सामने आए है।

हालांकि हम इसकी पुष्टि नही करते, ग्रामीणों की माने तो ग्राम में ही चार से पांच जगह अवैध कच्ची शराब बेची जा रही थी, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा महीनों पहले गोपालपुर थाने में आवेदन देकर की थी, लेकिन बावजुद इसके अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही हुई, पुलिस कई बार आती है चली जाती है, लेकिन महिलाओं की कार्यवाही के बाद गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुची ओर कार्यवाही की।

महिलाओं के हौसले से शराब माफियाओ में हड़कंप….
जब ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में बच्चों के साथ बाहर निकली तो अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने वालो में हड़कंप मच गया। लेकिन बावजुद इसके महिलाओं ने अलग-अलग जगह दबिश देकर ड्रम एव पन्नी में रखा महुआ व शराब को ना सिर्फ पकड़ा बल्कि उसे मौके पर ही नष्ट भी किया। वीडियो में कई जगह तो महिलाओं के बहस भी हुई कई जगह महिलाओं को देखते से ही दरबाजे बंद कर लिए गए थे लेकिन महिलाएं कहा मानने वाली थी।

अवैध रूप से बेची जाने वाली शराब ओर पुलिस की कार्यवाही का, ऐसे समझिये…
कच्ची शराब के नाम से बेचे जाने वाली शराब को महुआ फ्रूटी के नाम से भी जाना जाता है वैसे तो जंगल मे मिलने वाले महुआ एव गुड़ से बनती है, जिसमे ओर बहुत कुछ मिलाया जाता है लेकिन आज के मिलावट के दौर में कच्ची शराब में महुआ कम और दूसरे अनेक प्रकार के केमिकल मिलाकर शराब को तैयार किया जाता है, जिससे कई शहरों एक कस्बो में कई लोग जान भी गवा चुके है चूंकि ये शराब आसानी से घर मे बनाई जा सकती है तो इसकी कीमत भी कम रहती है जिससे ग्रामीण अंचलों में इसकी मांग ज्यादा रहती है ये आसानी से मिलने के साथ कीमत भी कम रहती है जिससे व्यक्ति दिन भर नशे में रहता है जिसके कारण घर मे क्लेश होता है इसी से तंग आकर महिलाओं ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया ओर ये अकेले इस गाँव की कहानी नही है अनेक ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जिसमें ये खुले आम बेची जा रही है।

07 महीने पहले दिया गोपालपुर थाने में आवेदन, बावजूद अभी तक बेची जा रही थी शराब…
अवैध एव नकली शराब बेचने वालो के आगे मानो पुलिस भी नतमस्तक नजर आ रही है हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि ग्रामीणों की माने तो सात महीने पहले यानी कि 02/01/2024 को ग्रामीणों द्वारा गोपालपुर थाने में थाना प्रभारी महोदय के नाम आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की थी, आवेदन में मांग की थी कि ग्राम में अवैध रूप से बेची जा रही नकली शराब पर रोक लगाई जाए, जिससे समाज पर ना सिर्फ गलत प्रभाव पड़ रहा है बल्कि शराब के नशे में महिलाओं एवं बच्चों को गाली गलौच से लेकर मारपीट तक का भी शिकार होना पड़ता है और इसमें शराब पीने वालो की जान को खतरा हो सकता है, लेकिन इसके बावजुद भी कोई प्रभावी कार्यवाही देखने को नही मिली, पुलिस आती भी है कार्यवाही भी करती है लेकिन खानापूर्ति करके चली जाती आखिर में शराब माफिया फिर उठ खड़ा होता है और ये खेल निरन्तर जारी रहता है, इसी से निराश होकर ग्राम की महिलाओं ने यह बीड़ा उठाया जिसकी चारो ओर सराहना हो रही है।

महिलाओ ने घर निकाली शराब…

महिलाओं की कार्यवाही से पुलिस की फजीहत, आनन फानन में पहुंचकर की कार्यवाही…
जब गांव में महिलाओं की अवैध रूप से नकली शराब बेचने वालो पर कार्यवाही की बात जब गोपालपुर थाने तक पहुची तो आनन फानन में पुलिस ने ग्राम में पहुच कर कार्यवाही को अंजाम दिया साथ ही अवैध रूप से नकली शराब बेचने वालो से शराब जब्त कर कार्यवाही की गई।

One thought on “प्रसाशन ने नही की कार्यवाही तो महिलाओं ने स्वयं घर से खोज निकली शराब और कि नष्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!