रेहटी नगर मे कई स्थानो पर बिक रहा गांजा, प्रशासन बेखबर, 50 और 100 रूपए की पुड़िया में उपलब्ध…

– अमित शर्मा लाड़कुई/ भेरूंदा
रेहटी नगर में अवैध रूप से 50 और ₹100 की पुड़िया में गांजा बेचा जा रहा है आसानी से गांजा उपलब्ध होने के चलते युवा वर्ग बड़ी संख्या में इस नशे की चपेट में आ रहे हैं गांजा पीने के लिए बाजार में गोगो नाम का फिल्टर भी खुले आम बिक रहा है शहर में गांजे की सप्लाई प्लास्टिक के छोटे-छोटे पैकेट पुड़िया में की जाती है यह पैकेट 50 से ₹100 में वजन के अनुसार आते हैं ₹100 के पैकेट में गांजे की मात्रा साढ़े 4 ग्राम होती है पैकेट में गंजे को भरकर स्टेपलर लगाकर सील कर बेचा जाता है बताया गया कि शहर में गांजा सप्लाई करने वाले रेहटी के आसपास गांव से रेहटी में गांजा सप्लाई करते हैं, सूत्रों की माने तो सोयत, मर्दानपुर, मलाजपुर, बाया से लोग अलग-अलग तरीकों से इसकी सप्लाई रेहटी में स्थित अपने दलाल को करते हैं।

गांजा पीने के लिए गोगो फिल्टर की डिमांड बड़ी-

गांजा पीने के लिए बाकायदा बाजार में गोगो नाम का एक वटर पेपर नुमा फिल्टर भी मिल रहा है, यह फिल्टर आसानी से किसी भी दुकान पर उपलब्ध हो जाता है इस एक फिल्टर की कीमत करीब 10 रूपए है इस फिल्टर के साथ प्लास्टिक का पाइप भी आता है जिसमे आप गंजे को मस्लकर भर देते है इसे जलाकर पाइप की मदद से पिया जाता है एक व्यक्ति ने नाम ना बताने की सर्त पर बताया कि रेहटी में कई दुकानों पर यह फिल्टर आसानी से 10 रूपए में प्राप्त हो जाता है।

आखिर पुलिस प्रशासन क्यों नहीं कर पा रहा है कार्यवाही-

वही बात करे तो रेहटी नगर में इस समय जुआ, सट्टा, बेधड़क होकर चल रहा है साथ ही गांजा भी नगर में हर मोहल्ले में उपलब्ध हो रहा है, वही आसामाजिक तत्वों द्वारा तेज आवाज में दिन मे रात मे बुलट चलाई जाती है, 10 बजे के बाद रात मे शराबियों का माहोल रहता है चाहे वह रेंज के सामने वाला कांप्लेक्स हो या कृषि उपज मंडी हो नया बस स्टैंड जीरो पॉइंट हो दशहरा मैदान हो साथ ही रात में नगर के वीआईपी रोड पर लैंप के उजाले में शराबियों का रोड के किनारे पर बैठकर शराब पीना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!