सनकी युवक ने मां-बेटी पर किया फायर, इलाज के दौरान बेटी की मौत, मां का इलाज जारी…

भैरूंदा का मामला, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुदनी के भैरूंदा में एक सनसनीखेज वारदात को मट्ठागाॅव निवासी युवक ने अंजाम देते हुए, फिल्मी स्टाइल में अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और दनादन तीन फायर कर दिए। इसमें इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई और बीच-बचाव करने आए मां गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को सिविल अस्पताल भैरूंदा में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है। पुलिस ने घटना में जांच शुरू करते हुए आरोपी की तलाशी शुरू कर दी है। घटना रविवार करीब आठ बजे की बताई जा रही है।‬‎

जानकारी के अनुसार भैरूंदा के नारायण सिटी में शिक्षक इंदरसिंह कीर (दायमा) अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी दो बेटी एवं एक बेटा है। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी आरती एवं रेहटी तहसील के ग्राम मट्ठागांव निवासी प्रभु दायमा का पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग से आरती के परिजन खुश नहीं थे। क्योकि आरोपी प्रभु दायमा इन्दरसिंह के चचेरे भाई का लड़का है। जिसके चलते आरती के पिताजी इंदरसिंह ने इस संबंध में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद रविवार को करीब आठ बजे प्रभु दायमा नगर के नारायण सिटी भैरूंदा स्थित आरती के घर पहुंचा और तमंचे से तीन फायर कर दिए। इसमें दो गोलियां आरती को लगी, जबकि बीच-बचाव के दौरान एक गोली आरती की मां को लग गई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गए, लेकिन जब तक आरोपी प्रभु दायमा मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घायल मां-बेटी को भैरूंदा स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान आरती ने दम तोड़ दिया और उसकी मां ललिता कीर का इलाज किया जा रहा है।

पिता ने की थी पहले भी शिकायत-

वही युवती के पिता इन्दरसिंह ने बताया कि एक तरफा प्रेम था, कई बार समझाया, लेकर वह बार-बार मे बेटी को परेशान करता था, इसको लेकर मेरी बेटी द्वारा उक्त युवक के खिलाफ थाने मे एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

पिता इन्दरसिंह कीर, निवासी भेरूंदा

आरोपी की तलाश के लिए टीम रवाना-

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि भैरूंदा के नारायण सिटी निवासी इंदरसिंह कीर की पत्नी और बेटी पर प्रभु दायमा ने तमंचे से तीन फायर कर दिए। इंदरसिंह कीर की बेटी आरती उम्र 20 वर्ष का प्रभु दायमा से पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर इंदरसिंह कीर द्वारा शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी है, एवं मामले की जांच की जा रही है।

एसडीओपी, दीपक कपूर भैरूंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!