नर्मदापुरम के अस्पताल में इलाज जारी…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुधनी विधान सभा में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, और अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। इसका ताजा उदाहरण बुधनी के ओवरब्रिज के पास देखने को मिला, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने तीन अलग-अलग दुकान संचालकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों संचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को बुधनी के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं घायलों का इलाज नर्मदापुरम के अस्पताल में जारी है। बुधनी में बढ़ते अपराधों को देखते हुए स्थानीय लोगो में डर और चिंता का माहौल है। वही बढ़ते अपराध पुलिस के लिए चुनौती बन रहे है।
