– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुधनी के रेहटी क्षेत्र में वन्य प्राणियों की चहल-कदमी लगातार देखी जा रही है, कुछ दिन पूर्व जहां देवी धाम परिसर में भालू देखा गया, तो इसके साथ ही तेंदुए और बाघ की चहल-कदमी भी खेतों की ओर देखी गई, वही अब एक मामला और सामने आया।
जिसमें सियार ने लगभग आधा दर्जन लोगो पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि रेहटी नगर के आसपास के खेतों में काम कर रहा है लोगों पर सियार ने हमला कर आधा दर्जन लोगो को घायल कर दिया।
जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी लाया गया एवं अधिक घायल को नर्मदापुरम रेफर किया गया, इसी के साथ वन विभाग से डिप्टी रेंजर हरीश माहेश्वरी द्वारा हॉस्पिटल पहुंच कर घायलों को तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई।
डिप्टी रेंजर हरीश माहेश्वरी