यूफोरिया कंपनी ने चल समारोह निकाला, किया गणेश प्रतिमा का विसर्जन…
गणेशोत्सव में तीसरे दिन स्थापना के बाद किया गया विसर्जन…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
07 सितम्बर से गणेशोत्सव प्रारंभ हुआ वही आज तीन दिन उपरांत कई स्थानो पर गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया। इसी संदर्भ में भेरूंदा में चल समारोह निकाला गया।
बता दे कि नगर में यूफोरिया माइंस एन्ड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड एन्ड पावर मेक प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कंपनी के कार्यालय में भगवान श्रीगणेश की स्थापना की गई। दक्षिण भारतीय उत्सव के तहत भगवान श्रीगणेश को तीन दिन स्थापना करने के उपरांत प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। उसी के तहत आज कंपनी के कार्यालय से एक भव्य चल समारोह निकाला गया।
जिसमें कंपनी के सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्य रूप से शामिल रहे और डीजे एवं बाजे की थाप पर रंग-गुलाल उडाते नृत्य करते हुए नगर की शास्त्री कॉलोनी, बस स्टैंड, नीलकंड रोड होते हुए, नगर के प्रसिद्ध नर्मदा घाट नीलकंठ पहुंचकर भगवान श्रीगणेश का विसर्जन किया गया, एवं प्रसादी वितरण किया गया।
किया विसर्जन…
इस चल समारोह मे दर्जनों वाहन एवं सैकड़ों कम्पनी के अधिकारी, कर्मचारी के साथ सैकड़ो की संख्या भक्त जन मौजूद रहे।
