– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सगौनिया में सियार ने दो लोगों पर हमला कर दिया। जिससे दोनों लोग घायल हो गए जिनका इलाज नर्मदापुरम अस्पताल में किया जा रहा है, यह पूरी घटना ग्राम पंचायत के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार श्याम यादव एवं नर्मदा प्रसाद ग्राम पंचायत के पास बैठकर बात कर रहे थे कि तभी अचानक सियार ने आकर उन पर हमला बोल दिया, सियार ने हाथ पैर सहित अन्य जगहों पर काट लिया और घायल कर दिया।बडी मुश्किल से इन्होंने सियार को दूर फेका। यह पूरी घटना ग्राम पंचायत में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वही वन विभाग की टीम ग्राम पंचायत सगौनिया पहुंची और घायलों के घर परिजनों से मुलाकात की एवं गांव के लोगों को समझाईश दी। इधर ग्राम पंचायत सगौनिया द्वारा ग्राम में मुनादी कराई जा रही है, ताकि कोई भी लोग रात के समय बगैर लाठी के ना निकले। इधर वन विभाग की टीम भी लगातार सियार की सर्चिंग कर रही है।