ग्राम पंचायत इटावा खुर्द का मामला…
– अमित शर्मा,लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर के भेरूंदा जनपद क्षेत्र में ग्राम पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार की जानकारी मिल रही है, वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत पत्र देने के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही, को लेकर ग्राम इटावा खुर्द के ग्रामीण मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे ओर ग्राम पंचायत में हो रहा है भ्रष्टाचार, अनिमिताए और लापरवाही को लेकर एक ज्ञापन सौपा है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव द्वारा किए गए, भारी भ्रष्टाचार की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की।
बता दे कि कई दिनों से ग्राम पंचायत इटावा खुर्द में सरपंच व सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार, अनिमिताए एवं लापरवाही को लेकर ग्रामीणों द्वारा भेरूंदा जनपद पंचायत सीईओ, एसडीएम, सीहोर कलेक्टर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आवेदन देने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणजन भोपाल पहुंचे और मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए, कार्यवाही की मांग की। वही ग्रामीणों का कहना है कि हमारे द्वारा ग्राम पंचायत में हो रहे, भ्रष्टाचार को लेकर कई बार जनपद पंचायत भेरूंदा सीईओ को अवगत कराया। इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट में भी आवेदन दिया गया। लेकिन कोई कार्यवाही प्रस्तावित नहीं होने के कारण हमने अब मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव से गुहार लगाई गई है।
क्या लिखा ज्ञापन में-

हम ग्रामीणो द्वारा कई बार सरपंच व सचिव की शिकायत कर चुके हैं, ग्रामीणों को बिना बताए व बिना बैठक आयोजित कर कई प्रस्ताव पास कर लेते हैं, जिससे कि हम ग्रामीण क्षेत्र की आने वाली कई मदो की राशि का पता ही नहीं चलता है। हमारे द्वारा ऑनलाइन जांच कराई गई तब कई निर्माण कार्यो के नाम पर शासकीय राशि निकाल ली गई है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं हो रहा है, जबकि इन राशियों को निकालने वाले की जानकारी सब इंजीनियर को पता रहती है, इसमें सब इंजीनियर व अधिकारी की मिलीभगत का संदेह हम ग्रामीणों को है।
निम्न कार्यों के नाम पर निकल गई राशि- जो इस प्रकार है।
- पंचायत पंचायत भवन की बाउंड्री वॉल निर्माण इटावा खुर्द 02,40,000/-रू.
- प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य इटावा खुर्द 07,51,000/-रू.
- शमशान घाट मुक्तिधाम निर्माण कार्य सांस दनिधि 20,00,000 रु.
- योजना गोण खनिज धर्म स्थल मरम्मत कार्य बेड़ापानी ₹12,00,000/-रू.
- सीसी रोड निर्माण कार्य मेंनरोड से जामसिंह के घर तक 03,67,000/-रू.
- आंगनबाड़ी केंद्र इटावा खुर्द, आंगनबाड़ी केंद्र किशनपुर आंगनबाड़ी केंद्र डूंगलापानी लगभग 13,50,000/-रू. सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य 03,44,000/-रू. स्वीकृत हुए, लेकिन कार्य नहीं हुआ।
- आदिवासी वित्तीय विभाग निर्माण कार्य टीनसेड़ बेड़ापानी 15,00,000/- रु. स्वीकृत हुए, लेकिन कार्य नहीं हुआ।
- मांगलिक भवन इटावा खुर्द में मुंडा बारेला के घर के पास बनाया गया। लेकिन पूर्ण नहीं किया गया, वर्तमान में भूसा भरा हुआ है।
- पीएम आवास व व्यक्तिगत शौचालय में भी भ्रष्टाचार किया गया है, इस हेतु अपात्र लोगों से पैसे लेकर लाभ दिया जा रहा है।
- स्ट्रीट लाइट के नाम पर कई लाख रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
- रोजगार सहायक संतोष कुमार हरियालय को हटाकर नये रोजगार सहायक द्वारा सरपंच के निजी कार्य करवाये जा रहे हैं। एवं शासकीय राशि द्वारा वेतन दिया जा रहा है। जो जाँच का विषय।
- लाखों रूपये का गबन अपने निजी लोगों के द्वारा करवाया जा रहा है। मनरेगा योजना के तहत 2 वर्षों से कोई कार्य नहीं किया गया है।
उक्त सभी कार्यों की जांच करवाकर सरपंच व सचिव पर कार्यवाही की जाए, एवं गबन की गई राशि की वसूली की जाए। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा एक पंचनामा तैयार कर आवेदन के साथ संलग्न किया गया है।

वही इस संबंध मे भेरूंदा जनपद पंचायत सीईओ प्रबल अलजरिया से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि उक्त दिए गए शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए, एक जाॅच दल का गठन किया गया है, जो जाॅच उपरांत रिपोर्ट सौंपेंगे, अभी जांच रिपोर्ट नही सौपी गई है, जैसे ही रिपोर्ट सौपी जाएगी, उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
