तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक ट्रक ने गोवंश को कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि 20 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई।
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक दिल दहलाने वाला मामला प्रकाश में आया। यहां एक ट्रक चालक ने सडक़ पर बैठी कई गायों को रौंद डाला। हादसे में 20 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई, जबकि दर्जनों गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद जहां ट्रक चालक फरार हो गया, वहीं इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार, घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र की है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक गोवंश को कुचला, बताया जा रहा है कि हादसा फोरलेन के कैडी ब्रिज पर हुआ है। जिसमें 20 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई है, घटना देर रात की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी ट्रक चालक की तलाशी की जा रही है।
