– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुधनी के देवीधाम सलकनपुर मे सीडी मार्ग पर फुटपाथ पर दुकान लगाकर राजगीरे के लड्डू, सिंदूर, खेल खिलोने आदि सामग्री बेचने वाले दुकानदार को नवरात्रि के दिनो मे इन लोगो के संख्या अधिक हो जाती है।
इनके द्वारा सीडी मार्ग पर दुकान लगाई गई थी, जिससे दर्शनार्थियों को आवाजारी में काफी परेशानी का सामना करना पर रहा था। जैसे-जैसे भीड़ बड़ी सीडी मार्ग पर जगह कम होने के मद्देनजर ट्रस्ट द्वारा इन लोगो को हटाया और बाहर अन्यत्र कही भी दुकान लगाने की बात कही।
इसी बात से नाराज दुकानदारो ने सलकनपुर चौकी के सामने बैठकर रोड़ जाम करने की कोशिश करते हुए जमकर नारेबाजी की, मामला कुछ देर गरमाया, लेकिन समझाइश मे शान्त भी हो गया।
दुकानदारो ने किया प्रदर्शन…
