– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूदा
सीहोर जिले में सलकनपुर के प्रसिद्ध विजयासन माता मंदिर पर नवरात्रि के चौथे दिन करीब 02 लाख श्रद्धालु पहुंचे। रविवार होने की वजह से श्रृद्धालु माॅ के दर्शन के लिए देवीधाम पहुंचे, इस वजह से दिन भर जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही।
वही श्रृद्धालुओ ने बताया कि हेलीपैड से मंदिर मुख्य द्वार तक करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इसे व्यवस्थित कराने के लिए दो पहिया वाहनों को मंदिर की ओर जाने के लिए रोका गया। इसके बाद जाम खुल सका। देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु माॅ के दर्शन के लिए देवीधाम सलकनपुर पहुंचे।
देवीधाम ऊपर पहुंच सड़क मार्ग एवं नीचे हेलीपेड से मेन गेट तक रहा जाम-
आज रविवार छुट्टी होने से यात्रियों की संख्या एक दम बड़ गई, रात को भी रात भर पदयात्रियों की अधिक भीड़ देखी गई, जिससे ऊपर जाने वाले सड़क मार्ग पर भी जाम की स्थिति निर्मित हुई।