रबी सीजन में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था…

किसान निर्धारित दरों के अनुसार ही भुगतान करें।

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र अंतर्गत कृषि उपभोक्ताओं को रबी सीजन में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए अस्‍थाई कृषि पम्‍प कनेक्‍शन प्रदान करने की माकूल व्‍यवस्‍था की है। ग्रामीण क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं को राज्य शासन द्वारा दी जा रही सब्सिडी घटाने के बाद थ्री फेज तीन हार्स पावर के अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए तीन माह के लिए कुल राशि रू. 05 हजार 503, चार माह के लिए रू. 07 हजार 225 एवं पांच माह के लिए 08 हजार 946 रूपये देय होंगे।

निर्धारित दरों के अनुसार पॉंच हार्स पावर अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए तीन माह के लिए रू. 08 हजार 946, चार माह के लिए रू. 11 हजार 814 एवं पॉंच माह के लिए 14 हजार 683 रूपये तथा साढे सात से आठ हार्स पावर अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए तीन माह के लिए रू. 14 हजार 109, चार माह के लिए रू. 18 हजार 699 एवं पॉंच माह हेतु 23 हजार 289 रूपये देय होंगे। थ्री फेज दस हार्स पावर अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं को तीन माह के लिए 17 हजार 552 रूपये, चाह माह के लिए 23 हजार 289 रूपये एवं पॉंच माह के लिए 29 हजार 026 रूपये देय होंगे।

कंपनी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं के लिए अस्थाई पम्प कनेक्शन की दरें 04 अप्रैल 2024 से लागू हैं और उपभोक्ताओं को इन्हीं दरों पर अस्थाई पम्प कनेक्शन प्रदाय किये जा रहे हैं। कंपनी ने बताया है कि उचित रेटिंग का कैपेसिटर लगा होने पर कैपेसिटर सरचार्ज देय नहीं होगा एवं उपभोक्ताओं को अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए न्यूनतम तीन माह का अग्रिम भुगतान अनिवार्य होगा। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अस्थाई कनेक्शन के लिए बिल राशि का भुगतान अधिकृत पीओएस मशीन के माध्यम से ही करें एवं भुगतान की रसीद अवश्य प्राप्त करें। अस्थाई कनेक्शनों की दरों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता कंपनी के काल सेन्टर 1912, वेबसाइट portal.mpcz.in अथवा नजदीकी बिजली कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!