– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
भैरुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम लाड़कुई में चोर ने शासकीय विद्यालय में दस्तावेजो के साथ छेड़छाड़ करते हुए कुछ सामग्रियों पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना बीती रात्रि को चोर द्वारा घटित की गई। जब सुबह विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय आकर देखा तो ताला टूटा हुआ दिखाई दिया। जब सीसीटीवी फुटेज देखे तो कुछ युवक विद्यालय में दाखिल होते हुए नजर आएं।
चोर का सीसीटीवी फुटेज…
मामला ग्राम लाड़कई का है। जहां एक अज्ञात चोर ने बस स्टैंड पर स्थित हाई सेकेंडरी स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वही सीसीटीवी में साफ तौर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति स्कूल के मेन गेट से अंदर इंट्री करता है और स्कूल के अंदर लगे ताले को तोड़कर अंदर कमरों में चला जाता है तो कुछ देर बाद वह दूसरी बिल्डिंग की छत से नीचे उतरता है और बारी-बारी कमरों के अंदर ताला तोड़कर घुसता है। वह धीरे से आफिस रूम में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को बंद कर देता है। इस दौरान वह कमरे में रखें कई चीजों को खंगालता हुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है।
वही जानकारी देते हुए शासकीय विद्यालय ग्राम लाड़कुई के प्रभारी विजय नागर ने बताया कि प्रातः सुबह 7:30 बजे स्कूल पहुंचे तो देखा की स्कूल के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। वही अंदर जाकर देखा तो कई कमरों के ताले तोड़कर कमरे में रखी, अलमारी के भी ताले टूटे हुए नजर आएं तथा दस्तावेजों को तीतर-बीतर किया गया। इस दौरान कई दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई है। वही बड़ी स्तर पर रखे दस्तावेजों में यह समझना मुश्किल हो रहा है कि कौन से दस्तावेज चोरी गए हैं।
वही शाला प्रभारी विजय नागर ने यह भी बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सामान में से सभी सामान मौजूद है। जिससे यह प्रतीत होता है कि चोर द्वारा किसी दस्तावेज़ के साथ छेड़छाड़ की गई या उसे चोरी किया गया है। इसके साथ मेज पर रखे पेन व कुछ शो-पीस के समान गायब है।
शाला प्रभारी, विजय नागर