– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने रेहटी तहसील के आधा से अधिक दर्जन गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया।
कार्तिकेय चौहान
बुधनी विधानसभा के उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे ही दोनों दल द्वारा चुनाव प्रचार तेजी देखने को मिल रही है, इसी कड़ी में 27 अक्टूबर को कार्तिकेय सिंह चौहान रेहटी तहसील के ग्राम झोलियापुर सहित आधा दर्जन गांव पहुंचे। वही इस दौरान ग्रामीण जनों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
वही कार्तिकेय सिंह चौहान द्वारा ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लगातार विकास के कार्य किया जा रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे। साथ ही उन्होंने उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान करने की अपील ग्रामीण जनों से की। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।