निर्दलीय प्रत्याशी ने भैरुंदा में किया जनसंपर्क, अपने पक्ष में वोट करने की अपील…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

बुधनी विधानसभा उपचुनाव में अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने में जोर-शोर से लगे हुए है। भाजपा-कांग्रेस के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार जनता के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है। बुधनी उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह राजपूत भी बुधनी विधानसभा क्षेत्र में बड़े ही गर्मजोशी के साथ लोगो के बीच पहुंच रहे है और अपने लिए वोट करने की बात कही जा रही है। इस दौरान क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भी अजयसिंह राजपूत के साथ-साथ कंधे-कंधे मिलाकर जनता से वोट करने की बात कर रहे है।
भैरुंदा नगर में निर्दलीय उम्मीदवार अजय सिंह राजपूत ने सामाजिक लोगो के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा भी मौजूद रहे।

किया जन सम्पर्क…

वही निर्दलीय प्रत्याशी अजयसिंह राजपूत ने कहा कि हमे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इन राजनीतिक पार्टियों ने जो राजपूत समाज को ठेस पहुंचाई है। क्योंकि यहां से जिस व्यक्ति को टिकट मिलना था, उस व्यक्ति को टिकट नहीं दिया गया। इसी को लेकर हम दोनों पार्टियों से नाराज हैं और किसानों का भी इन पार्टियों से मन भर चुका है। उनका भी यही मुद्दा है कि एक नया उम्मीदवार आए। इसलिए मैं बुधनी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ा हुआ हूँ।

अजयसिंह राजपूत, निर्दलीय उम्मीदवार

क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने कहा कि करणी सेना का समर्थन जहां होता है वहां समाज के साथ अन्याय हो दुर्व्यवहार हो। निश्चित ही राजपूत समाज का समर्थन करणी सेना करती है। करणी सेना तन, मन, धन से अजयसिंह राजपूत के साथ खड़ी रहेगी, लड़ती रहेगी।

इंदलसिंह राणा, प्रदेशाध्यक्ष क्षत्रिय करणी सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!