– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
लंबे समय के बाद भैरुंदा की नवीन कृषि उपज मंडी में नीलामी बुधवार से शुरु हुई। जहां मंडी के व्यापारियों ने भी नवीन कृषि उपज मंडी स्थल पर 11 बजे पहुंचकर उपज की बोली लगाते हुए उपज खरीदी। एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी की मौजूदगी में यह कार्य शुरू हुआ। विगत दिनों नवीन कृषि उपज मंडी की भूमि को स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की गई थी। जहां नवीन मंडी का निर्माण होना शेष है।
निलामी कार्यवाही…
हालांकि प्रशासन द्वारा भूमि से अतिक्रमण को हटाए जाने के बाद नीलामी प्रक्रिया शुरू। बता दें कि भैरुंदा के ग्राम राला के पारदीपूरा में करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से 29 एकड़ भूमि पर कृषि उपज मंडी का निर्माण होना है।
नीलामी कार्य प्रारंभ होने से किसान संघ ने जताई खुशी-
वही किसान स्वराज संगठन द्वारा प्रशासन व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए, किसान स्वराज संगठन के गजेंद्र जाट ने कहा कि कृषि उपज मंडी निर्माण के लिए पूर्व सीएम व वर्तमान कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान जी ने पूर्व में 29 एकड़ जमीन व निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई दी। लेकिन कुछ लोग मंडी निर्माण के लिए अड़चन डाल रहे थे, कृषि उपज मंडी का निर्माण हो इसकी लेकर विगत माह हमने एक बड़ा आंदोलन किया, आज उन किसानों की जीत हुई है, तथा नवीन मंडी स्थल पर नीलामी शुरु हो गई है। हम सब किसान प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते है।
गजेंद्र जाट, किसान स्वराज संगठन भैरुंदा
वही भैरुंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने कहा कि हमारे द्वारा 29 एकड़ 40 डिसमिल भूमि मंडी प्रशासन को सुपुर्द की है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से हमने यहां की भूमि से अवैध कब्जा हटाया है। आज से हमने नीलामी शुरू की है, बहुत बड़ी मात्रा में किसान आएं है। किसानों को कोई परेशानी ना आएं, इसके मध्यनजर प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है।
मदनसिंह रघुवंशी, एसडीएम भैरुंदा
