– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर जिले के भेरूंदा क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर बस स्टैंड पर स्कूल जाने के दौरान एक 06 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौजूद लोगों द्वारा कार चालक को रोककर उसी वाहन से अस्पताल भेरूंदा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर रेफर किया गया। वही छात्र के परिजन ने जानकारी देते वह बताया कि बालक सुबह स्कूल के लिए निकला था।
घायल बालक…
वाहन..
ग्रामीणो ने स्कूल पर लगाए लापरवाही के आरोप-
ग्राम सिंहपुर मे स्कूल जाने के दौरान 06 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं प्रत्यक्ष दर्शी अनारसिंह सूर्यवंशी ने बताया कि टीचर समय पर स्कूल नहीं पहुंचते, अधिकतर शिक्षक 11 बजे के करीब स्कूल पहुंच रहे है, कुछ शिक्षक सीहोर से आना-जाना करते है तो कुछ भेरूंदा से आते है, इसके चलते समय पर शाला नही पहुंचते है। वही बच्चे पहले ही स्कूल गेट पर आकर खड़े हो जाते हैं।
वहीं रोड के दोनों और स्कूल होने के कारण बच्चों को रोड पार करके जाना पड़ता है। स्कूल की लापरवाही है कि ना तो शिक्षक समय पर पहुंच रहे है ओर ना ही बाहर आकर देख रहे है कि रोड़ पर कोई छात्र तो नही है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ आधिकारिकयो को भी कोई बार अवगत कराया गया है, लेकिन कोई कार्यवाही नही की जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप कक्षा दूसरी के छात्र 06 वर्षीय गौतम बारेला को रोड पार करने के दौरान तेज रफ्तार कार की चपेट मे आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिससे बालक सिर व पेर मे गम्भीर चोट आई है, जिसे ग्रामीणो की मदद से सिविल अस्पताल भेरूंदा पहुंचाया गया।
वही श्री सूर्यवंशी ने ग्राम पंचायत पर भी लापरवाही के आरोप लगाए, उन्होने कहा की सीहोर-भेरूंदा मुख्य मार्ग है, यह वाहनो का आना-जाना लगा रहता है, जब कि पंचायत द्वारा पूर्व मे ही बैरिकेड बनाये गए थे, लेकिन उन्हे रोड़ पर नही लगाया जा रहा है। जिससे वहानो की गतिधिमि हो सके।
अनारसिंह सूर्यवंशी, ग्रामीण
परिजन ने क्या कहा-
वही परिजन ने बताया कि सुबह गौतम प्रतिदिन की तरह स्कूल के लिए निकला था, वही कुछ समय बाद घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर ग्रामीण की मदद से सिविल अस्पताल भेरुंदा लेकर आए, और प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर रेफर किया गया।
परिजन…
पंचायत ने किया पत्राचार-


ग्राम पंचायत सिंहपुर सरपंच प्रतिनिधि राजेश बकोरिया ने बताया कि पूर्व में ही कलेक्टर महोदय को स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर आवेदन दिया गया। लेकिन मध्य प्रदेश रोड डिवेलपमेंट कार्पोरेशन लि. द्वारा स्प्रेड बेकार न बनाते हुए, ज़ेबरा क्रॉसिंग बना दी गई, बीते समय के साथ ही खींची गई लाइन खत्म हो गई। जिसके चलते इस प्रकार की घटनाएं हो रही है, वही सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवेदन के माध्यम से अवगत कराकर या तो स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया जाएगा या फिर बेरिकेट लगाए जाएंगे, वरिष्ठ अधिकारी का जो भी आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा।
क्या कहते है जिम्मेदार-
वही घटना कि जानकारी प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ललित कीर से लेने पर बताया गया कि मामला संज्ञान में आने के बाद संकुल प्रभारी विजय नागर को जांच के लिए आदेशित किया गया है, जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
