ट्रांसफार्मर मे बिजली कनेक्शन की बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद…

झगडे में घायल दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी, पुलिस ने मुख्य तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
दिनांक 08/12/2024 की रात को थाना आष्टा अंतर्गत ग्राम भँवरा में ट्रांसफार्मर मे बिजली कनेक्शन की बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमे एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के साथ मारपीट की जिसमें घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया जिसमे गंभीर घायलों को इलाज हेतु सीहोर रेफर कर दिया।पुलिस ने पिडित पक्ष की तरफ से घायल आशाबाई पति ओमप्रकाश उम्र 25 साल नि, ग्राम भँवरा की सूचना पर देहाती लेख कर अपराध क्रमांक 696/2024 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएएस इजाफा धारा 103(1) बीएनएस का 09 व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकऱण में घायल शेरसिंह पिता नन्नूलाल व मोरसिंह पिता शेरसिंह की दैराने इलाद मृत्यु हो गई। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव द्वारा घटना के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है, शेष आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपीः-
1. हंसराज पिता बापूसिंह नि. ग्राम भँवरा थाना आष्टा
2. लाडसिंह पिता बापूसिंह नि. ग्राम भँवरा थाना आष्टा
3. सूरज पिता बापूसिंह नि. ग्राम भँवरा थाना आष्टा

महत्वपूर्ण भूमिकाः-
थाना प्रभारी निरी. रविन्द्र यादव, उनि. अनिल डोडियार, उनि. चंद्रशेखर डिगा, सउनि. घनश्याम दांगी, सउनि. रमेश माझी, प्रआर.मुकेश, प्रआर.धर्मेन्द्र, आर.जितेन्द्रचंद्रवंशी, आर.संजय मालवीय, आर.ज्ञानसिंह, आर.चेतन, आर. हरिभजन, हरिओंम मालवीय, थाना आष्टा एवं उनि. चिन्मय मिश्रा थाना प्रभारी पार्वती, सउनि. हुल्लास वर्मा आर. शैलेन्द्र चंद्रवंशी, मआर.कोमल मेवाडा, सै.राजेन्द्र थाना पार्वती।

फरार 02 आरोपी पर एक हजार इनाम की उद्घोषणा जारी

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने थाना भेरुन्दा में दर्ज अपराध में फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए 1000/-रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है।

थाना भेरुन्दा में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 369/2024 अर्न्तगत धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं 4 6 9 गोवंश प्रतिषेध अधिनियम में फरार आरोपी बबलू एवं शाहरूख बाबा निवासीगण महिदपुर जिला उज्जैन की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए 1000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

02आरोपियों पर एक-एक हजार इनाम की उद्घोषणा जारी

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने थाना मंडी में दर्ज अपराध में फरार 2 आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए प्रत्येक पर 1000-1000/-रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है।

थाना मंडी में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 234/2024 अर्न्तगत धारा 452, 294, 323, 506, 34 बीएनएस में फरार आरोपी बनेसिंह पिता प्रभु लाल खंगोरा उम्र 50 साल निवासी सेमली जोड़ थाना मंडी जिला सीहोर आरोपीया संतोषबाई पत्नी बने सिंह खांगोरा 45 साल निवासी सेमली जोड़ थाना मंडी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए प्रत्येक पर 1000-1000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!