जीतू पटवारी पहुंचे ग्राम लाड़कुई, अरिहंत वेयरहाउस में किसानों से की मुलाकात…
- अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अल्प प्रवास पर सीहोर जिले के भेरुंदा क्षेत्र के ग्राम लाड़कुई पहुंचे, जहाॅ उन्होंने कार्यकर्ता से मुलाकात की।
बता दे कि आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भेरूंदा के सुदामा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए भोपाल से भेरूंदा जाने के दौरान अल्प प्रवास पर ग्राम लाड़कुई पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा ग्राम के बस स्टैंड पर जोरदार स्वागत किया।
तो वहीं इस दौरान जीतू पटवारी ने 16 दिसंबर को भोपाल में होने जा रहे हैं आंदोलन को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
जीतू पटवारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अल्प प्रवास पर बुदनी विधानसभा के ग्राम लाड़कुई पहुंचे, ग्राम के बस स्टैंड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, इसके उपरांत वह करीब 12 बजे लाड़कुई स्थित अरिहंत वेयरहाउस पहुंचे, जहां किसानों से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने किसानो की समस्या जानी, वही किसानो ने बताया कि सुबह से ही ट्रैक्टर की लाइन लगाकर खड़े है लेकिन उपार्जन केन्द्र पर तोल चालू नही किया गया है, पूछने पर सर्वेयर नही होना बताया जा रहा है, तो वही जीतू पटवारी ने मोबाइल के माध्यम से कलेक्टर सीहोर प्रवीण सिंह से चर्चा कर किसानों की समस्या से अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर द्वारा जल्द निराकरण की बात कही।
देखा जाए तो उपार्जन केन्द्र पर आए दिन तोल को लेकर कोई ना कोई समस्याए सामने आ रही है, किसान रात भार ट्रैक्टर ट्राली लेकर उपार्जन केन्द्र लाइन लगाकर खडे हुए है।
कलेक्टर से फोन पर की बात बताई किसानो की समस्या, कलेक्टर ने जल्द हल करने की बात कही।
जीतू पटवारी ने कहा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान का क्षेत्र है।